पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष ,एनपीएसई कर्मचारियों ने बनाई रणनीति
एनपीएसई के बेनर तले डाईट नहान में विभिन्न विभागो के कर्मचारियों ने एक जुट हो कर संघर्ष करने की योजना बनाई।
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-11-2021
एनपीएसई के बेनर तले डाईट नहान में विभिन्न विभागो के कर्मचारियों ने एक जुट हो कर संघर्ष करने की योजना बनाई।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने कहा कि निसन्देह सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को सेवाकाल में अक्षमता अथवा देहांत पर पारिवारिक पेंशन की घोषणा सराहनीय पहल हें। परंतु दशको सेवा के बाद पेंशन रहित बुढापा अत्यंत चिंता का विषय है।
इस बेठ्क में महाविद्यालय प्राध्यापक संघ जिला अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र तोमर, प्रो देवेन्द्र शर्मा , प्रोफेसर रवि शर्मा , विद्युत विभाग तकनीकी कर्मचारी संघ जिला महासचिव अभियंता रणवीर सिंह , प्रवक्ता संघ राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, महासचिव डॉ. आईडी राही, समन्वय समिति अध्यक्ष सतीश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सर्व अनुबंध कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेश शर्मा, सीएंडवी अध्यक्ष गोविंद शर्मा , एनपीएसई महिला विंग जिला अध्यक्ष प्रीतिका परमार, नाहन खण्ड अध्यक्ष संदीप कश्यप, महासचिव राजीव ठाकुर, महिला विंग अध्यक्ष मंगला, वन विभाग परिसंघ से अनुज कुमार, बागवानी विभाग से अर्जुन सिंह, पशुपालन विभाग प्रतिनिधि हरदेव ठाकुर, सहित दर्जनों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी विभागो में एनपीएसईए की विभागीय समितिया गठित को जायेगी ताकी 11 दिसंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित रैली में अधिकतम संख्या में सिरमौर की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
इस विषय में पहल करते हुए महाविद्यालय प्राध्यापक संघ जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र तोमर ने बताया कि जिला के सभी 13 महाविद्यालयों में पहले ही इस प्रकार की विभागीय समितियां गठित की जा चुकी है।