नाबार्ड का दीपावली उत्सव सम्पन्न,चार दिनों में 24,75000 रुपये का हुआ कारोबार

नाबार्ड का पांच दिवसीय दीपावली उत्सव मंगलवार को समन्न हो गया।14 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए इस उत्सव में चार दिन में 24,75000 रुपये के उत्पाद की बिक्री हुई

नाबार्ड का दीपावली उत्सव सम्पन्न,चार दिनों में 24,75000 रुपये का हुआ कारोबार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-10-2022

नाबार्ड का पांच दिवसीय दीपावली उत्सव मंगलवार को समन्न हो गया।14 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए इस उत्सव में चार दिन में 24,75000 रुपये के उत्पाद की बिक्री हुई।इस मेले में सात राज्यों के 40 स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पाद बिक्री के लिए लाए गए।

पांच दिवसीय इस मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की।पहले दिन ड्राई फ्रूट काउंटर में 80हजार रुपये के अखरोट की बिक्री हुई। नाबार्ड के सीजीएम सुधांशु के के मिश्रा ने कहा कि दीपावली उत्सव में 4 दिनों में 24,75000 की लोगों ने खरीदारी की और उम्मीद है कि अंतिम दिन चार लाख रुपये की बिक्री होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इस उत्सव में प्रदेश के ड्राई फ्रूट और ऊनी उत्पाद आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है।सभी स्वयं सहायता समूह के काउंटर में लोगों का इस उत्सव के दौरान बेहतर रुझान देखने को मिला।

इस प्रकार के मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण सामुदायिक संगठनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी करना है।  साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों के उत्पाद को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह प्रयास किया जाएगा कि डिजिटल माध्यम से लोगों को एक क्षेत्र के उत्पाद दूसरे क्षेत्र में मिल सके।