पर्यटकों के लिए बहाल हुआ अटल टनल, पर्यटकों ने बर्फीली वादियों का उठाया लुत्फ
बर्फबारी के कारण बंद हुई अटल टनल रोहतांग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल हो गई है। रोहतांग दर्रा की ओर गुलाबा बैरियर तक पर्यटक वाहनों की आवाजाही भी शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-04-2023
बर्फबारी के कारण बंद हुई अटल टनल रोहतांग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल हो गई है। रोहतांग दर्रा की ओर गुलाबा बैरियर तक पर्यटक वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है। इससे देश-विदेश से सैर सपाटे के लिए पहुंचे पर्यटकों को राहत मिली है। रविवार को पर्यटक अटल टनल पार कर सिस्सू और रोहतांग मार्ग पर गुलाबा तक पहुंचे।
फिलहाल गुलाबा से आगे किसी भी तरह के वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि दो दिन तक मौसम खराब रहने के कारण अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद रही।
बार-बार मौसम साफ होने और बर्फबारी होने के कारण कभी अटल टनल रोहतांग होकर यातायात बंद किया गया तो कभी सिर्फ फोर वाई फोर वाहन ही भेजे गए, जबकि रोहतांग मार्ग की ओर कोठी से आगे किसी भी तरह के वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गई।
अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बहाल होने के बाद सैलानियों ने भी राहत की सांस ली। पर्यटकों ने अटल टनल रोहतांग पार कर सिस्सू में बर्फीली वादियों का जमकर लुत्फ उठाया।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मौसम खुलते ही पर्यटक वाहनों को अटल टनल रोहतांग से होकर सिस्सू की ओर जाने की अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि गुलाबा की ओर भी पर्यटक वाहनों को भेजा जा रहा है। उन्होंने यात्रियों व पर्यटकों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखकर ही यात्रा करें।