यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-07-2022
हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस के एक अधिकारी को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। बताते हैं कि विजिलेंस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए शिमला के सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
मूल रूप से मंडी के रहने वाले 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल द्वारा एक मामले में महिला से ₹50000 की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत महिला ने विजिलेंस को की। महिला की शिकायत पर विजिलेंस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को रेंज हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर करीब 2:30 बजे सदर थाना में विजिलेंस ने सब इंस्पेक्टर को के साथ गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि अपराधिक मामलों में पुलिस के एसआई द्वारा पचास हजार की रिश्वत मांगी गई थी।
मामले की पुष्टि करते हुए विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर द्वारा एक महिला से 50000 की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके चलते विजिलेंस ने जाल बिछाया।
बताते है कि विजिलेंस द्वारा सब इंस्पेक्टर की चल अचल संपत्ति को भी खंगाला जा सकता है। साथ ही विजिलेंस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।