पांवटा साहिब में पूरा परिवार अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त
पांवटा साहिब के माजरा थाना के तहत जगतपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की है
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-08-2022
पांवटा साहिब के माजरा थाना के तहत जगतपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान मलखान शाह निवासी जगतपुर तह पांवटा साहिब के रूप में हुई है, जिसकी पत्नी के कमरे में छापामारी के दौरान 1050 ट्रामाडोल कैप्सूल और 450 अल्प्राजोलम टैबलेट (कुल 1500) बरामद किए कैप्सूल + टैबलेट) बरामद की गई है।
बता दें कि उसे पहले भी मार्च 2022 में 141 ट्रामाडोल कैप्सूल इनके पास से बरामद किए गए थे और माजरा थाने में एनडी एंड पीएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जानकारी यह भी है कि यह परिवार पहले भी अवैध ड्रग व्यापार में शामिल रहा है और उसका पति मलकान शाह पहले से ही एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में रह चुका है तथा उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं।
जोकि नवंबर 2021 को 4.84 ग्राम स्मैक, अप्रैल 2022 को 95 ट्रामाडोल कैप्सूल रखने के आरोप में दर्ज है। वहीं ससुर जंबिल शाह को 13 अगस्त 2022 को 590 ट्रामाडोल कैप्सूल और 75 टैबलेट के साथ न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार किया गया था।
अब तक पूरे परिवार पर एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहारनपुर में अवैध ड्रग व्यापार करने वालों के प्रति बैकवर्ड लिंकेज पोइटिमग और पुलिस टीम इस पर काम कर रही है।
अवैध रूप से ड्रम व्यापारियों पर समय-समय पर पुलिस अपना शिकंजा कसती रहेगी और इसी तरह देश और प्रदेश में से नशे को पूरी तरह समाप्त करने के प्रयास करती रहेगी।
यह कार्यवाही पीएसआई आशीष कौशल, एचसी मोहिंदर सिंह, एलसी अमरजीत कौर और टीम द्वारा की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है।