पांवटा साहिब में रुकने का नाम नहीं ले रहे सड़क हादसे, रात तीन लोगों ने तोड़ा दम

पांवटा साहिब में रुकने का नाम नहीं ले रहे सड़क हादसे, रात तीन लोगों ने तोड़ा दम
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  20-11-2020
 
पांवटा साहिब  में वीरवार रात सड़क हादसे और पॉइजनिंग मामले में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वीरवार रात दो अलग - अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
 
भूपपुर मार्ग पर एक बाइक और कार दुर्घटना में कंवर पाल (40) पुत्र कालीचरण निवासी फिरोजाबाद का एक्सीडेंट हो गया जिसमें कंवर पाल की मौत हो गई। वहीं दूसरे सड़क हादसे में खजान सिंह पुत्र उदयराम 60 वर्ष निवासी कमरऊ एक टिप्पर की चपेट में आ गया और सिविल अस्पताल में लाने से पहले रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा था कि खजान सिंह के साथ सड़क हादसा शमशेरपुर में पेश आया है।
 
हालांकि तीसरी मौत बहरहाल में अमर सिंह  (47) द्वारा जहरीला पदार्थ निगल जाने के कारण हुई है। परिवार के लोगों का कहना है कि अमर सिंह ने खांसी की दवाई समझकर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।बता दें कि पिछले कुछ समय में सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है विशेष तौर पर रात के समय एक्सीडेंट अधिक हो रहे हैं।
 
इसका एक बड़ा कारण कोरोना संकट के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालको का अल्कोहल मीटर नहीं लगाया जा रहा है जिसके कारण नशा कर सड़कों पर चलने वालों की संख्या अधिक बढ़ गई है। इस बारे में जब सिविल अस्पताल में रात्रि सेवा दे रहे डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि वीरवार देर रात्रि दो सड़क हादसे और एक जहरीला पदार्थ निगलने से तीन लोगों की मौत हो गई।