बेड़ेवाला  मैदान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में हिल फाइटर रही विजेता 

उपमण्डल पांवटा साहिब में खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया। जगह जगह विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

बेड़ेवाला  मैदान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में हिल फाइटर रही विजेता 

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब    14-03-2022

उपमण्डल पांवटा साहिब में खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया। जगह जगह विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं।

इसी कड़ी में पांवटा साहिब के बेहड़ेवाला मैदान में 14 मार्च को  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रोमांचक  मुकाबला खेला गया,जिसमें मजदूर नेता प्रदीप चोहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

बता दे कि इस प्रतियोगिता को ऑर्गनाइज्ड कुंज विहार कॉलोनी और एडवोकेट रोहित शर्मा हिल फाइटर टीम के कप्तान के तत्वावधान में करवाया गया।

इस दौरान क्रिकेट का फाइनल मैच हिल फाइटर और किंग्स इलेवन तरूवाला  टीम के बीच खेला गया। दोनो टीमों के बीच टॉस कराया गया,जिसमें टॉस किंग्स इलेवन तरुवाला ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी   करने का निर्णय लिया।

खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए प्रदीप चोहान ने कहा कि सभी युवा खिलाड़ीयों को खेल के प्रति रुझान होना चाहिए ,ताकि सभी युवा नशे से दूर रहे।क्रिकेट प्रोतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया,हिल फाइटर और किंग्स इलेवन तरूवाला के बीच काफी  रोमांचिक मैच रहा।

दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर की तरह मैच रहा, किंग्स इलेवन तरूवाला  ने 5 ओवर में  पर 50 रन बना कर दूसरे टीम के लिए लक्ष्य रखा,और दूसरी टीम की  पारी हिल फाइटर ने 51 रन बना कर विजय हासिल की।

इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 11000 दे कर ट्रॉफी से समानित किया और रनर टीम को 5000 दे कर ड्रॉफी से समानित किया गया।

वहीं मेन ऑफ़ द मैच टिंकू रहे, हिल फाइटर के कप्तान एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा की इस प्रतियागिता को हर साल आयोजित किया जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जाकर खेलो में दिलचस्पी दिखाये।