बदहाली के आंसू बहा रहा कांशीवाला में बना भीम राव अंबेडकर सामुदायिक भवन

बदहाली के आंसू बहा रहा कांशीवाला में बना भीम राव अंबेडकर सामुदायिक भवन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   22-06-2020

सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाया गया डॉ. भीव राव अंबेडकर सामुदयिक भवन अपनी दयनीय हालत पर आसूं बहा रहा है। आलम यह है कि वर्तमान में इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। 

नाहन-पांवटा साहिब मार्ग पर कांशीवाला में सब्जी मंडी के साथ बने इस सामुदायिक भवन में अव्यवस्थाओं का आलम हैं। भवन की खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं।

इसके अलावा दरवाजों का भी बुरा हाल है। टॉयलेट की स्थिति तो और भी दयनीय है। लाखों रुपये खर्च करके बनाया गया यह सामुदायिक भवन सफेद हाथी साबित हो रहा है।

नगर परिषद नाहन की सीमा शुरू होते ही यह भवन लगता है। ऐसे में भवन की स्थिति देखते ही लोग आगे की व्यवस्थाओं का अंदाजा लगा लेते हैं।

नगर परिषद की जद में आने वाले इस सामुदायिक भवन की देखरे-ख के लिए गाहे-बगाहे नगर परिषद बजट का प्रावधान भी करती है, मगर लाखों खर्च कर बनाया गया यह भवन देखरेख के अभाव में सफेद हाथी बनकर रह गया है। 

बता दें कि इस सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्व भाजपा सरकार के समय में किया गया था। भाजपा सरकार द्वारा उस समय हर तहसील में एक सामुदायिक भवन बनाया गया था।

इन भवनों में मुख्य रूप से गरीब और जरूरतमंद तबके के लोग वैवाहिक आयोजन, पार्टी व अन्य कार्य करते थे। उनसे नाममात्र राशि फीस के रूप में ली जाती थी। 

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में यह भवन बनाया गया था। मगर वर्तमान में इसकी स्थिति काफी बद्तर है। शहर के मुख्य द्वारा पर स्थित इस भवन की दुर्दशा सुधारने की मांग लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से की है। 

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि बजट की कमी के चलते इसका जीर्णाेद्धार नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट का प्रावधान होगा भवन को दुरुस्त किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि यह भवन गरीब व जरूरमंद लोगों के लिए उनके वैहाविक व अन्य आयोजनों के लिए प्रयोग किया जाता है।

इसकी देखरेख स्थानीय सोसायटी द्वारा की जाती है। इस भवन को ठीक करवाने की मांग शहर के युवा सुदीर, रोबिन,अस्वनी नारनोल,विशाल,अंकित, जीपम, मोहित, अंकुर ने की,