बिपक्ष को शोर मचाने दो , हिमाचल में है पारदर्शी सरकार : जयराम ठाकुर

बिपक्ष को शोर मचाने दो , हिमाचल में है पारदर्शी सरकार : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-06-2020

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के संसदीय क्षेत्र शिमला की वर्चुअल रैली आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय दीप कमल चक्कर से संपन्न हुई इस रैली की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की और मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित रहे उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।

रैली में हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश भारद्वाज राजीव सैजल एवं मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा भी विशेष रूप में उपस्थित रहे। रैली में स्वागत भाषण भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल नहीं दिया और सभी बड़े नेताओं का इस रैली में आने का स्वागत भी किया उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश में अन्य सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 मई 2020 को हिमाचल प्रदेश सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हुआ और इसी प्रकार 30 मई 2020 को केंद्रीय सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में ऐसे मजबूत नेतृत्व के कारण ही भारतवर्ष बच पाया है। उन्होंने कहा जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशा-निर्देश दिए हिमाचल प्रदेश ने और हिमाचल प्रदेश की जनता ने उसका 100% पालन किया इसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी किया।

उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद केंद्र में एक ऐसी मजबूत सरकार आई है और जनता को पूरा विश्वास है कि ऐसी सरकार पहले कभी नहीं आई इसलिए जनता ने इन 5 वर्षों के लिए सरकार को नहीं चुना पर दोबारा चुनकर कई 5 वर्षों के लिए सरकार को चुना है उन्होंने कहा कि अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में कई बड़े निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिए गए हैं चाहे वह राम मंदिर का निर्माण हो 370 और 35ए का हटना और नागरिकता संशोधन बिल का पारित होना हो।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने भी कोविड-19 के संकट काल में अच्छा कार्य किया है अभी तक केवल हिमाचल प्रदेश में 437 मामले आए हैं और उसमें से 191 एक्टिव है पर जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह सब इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में है और वह जब तक ठीक नहीं हो जाते उनको तब तक घर नहीं भेजा जाएगा उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस कोविड-19 काल में दिन रात सशक्त कार्य किए है।

उन्होंने विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि कुछ नेता सरकार के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं वह टिप्पणी बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश ने कोविड-19 के संकट काल में देश भर में सबसे बेहतरीन कार्य किया है और इसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माना है अनेकों ऐसे कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए थे जिसको पूरे देश में लागू करने के लिए भी बोला गया ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की विपक्षी दलों को शोर मचाने दे हिमाचल प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता के साथ काम किया है किसी भी व्यक्ति को डरने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसा हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोई भी कार्य नहीं किया है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को सिर झुका के चलना पड़े, परंतु कार्यकर्ता को सीना चौड़ा करके चलना चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार हिमाचल प्रदेश सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और अभी तक जितने भी केस चल रहे है उनके ऊपर सख्ती से कार्रवाई हो रही है और जो भी इसमें सम्मिलित पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।