बारिश के बावजूद भी सैलानियों का सिलसिला जारी, भारी संख्या में पहुंचे टूरिस्ट

हिमाचल में बारिश का मौसम शुरू होने के बावजूद भी सैलानियों के आने का सिलसिला नहीं रूक रहा है. पहाड़ों की रानी शिमला में वीकएंड में भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे. देश विदेश के सैलानियों से राजधानी गुलजार

बारिश के बावजूद भी सैलानियों का सिलसिला जारी, भारी संख्या में पहुंचे टूरिस्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     03-07-2022

हिमाचल में बारिश का मौसम शुरू होने के बावजूद भी सैलानियों के आने का सिलसिला नहीं रूक रहा है. पहाड़ों की रानी शिमला में वीकएंड में भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे. देश विदेश के सैलानियों से राजधानी गुलजार है. शनिवार को शिमला में बेहद खुबसूरत नजारा देखने को मिला. सैलानी रिज मैदान पर चहल-कदमी करते हुए नजर आए। 

शिमला में दिनभर बादल छाए रहे जिसके चलते गर्मियों के बावजूद हल्की ठंड महसूस की जा रही है. यही कारण है कि यहां पर भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है, कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. 6 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर देखने को मिलेगा। 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सूबे में मॉनसून की एंट्री के बाद से ही मौसम खराब बना हुआ है और बारिश हो रही है। बीते चौबीस घंटे में शिमला के शिलारू में सबसे अधिक बारिश हुई है।