भारत बंद के आहवान पर जिला की सीमाओं पर पुलिस ने लगाए 13 इंटर स्टेट नाके

भारत बंद के आहवान पर जिला की सीमाओं पर पुलिस ने लगाए 13 इंटर स्टेट नाके


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-March-2020

कोरोना वायरस जहां महामारी का रूप धारण कर चुका है। वहीं इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के क र्य़ू के बाद जिला पुलिस ने अपनी तैनाती को भी बढ़ा दिया है।

इतना ही नहीं पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी है। कई जगहों पर पुलिस ने नाकेबंदी भी कर दी है। किसी भी गाडी व लोगो को बार्डर क्षेत्र से जाने व न ही आने दिया जा रहा है।

बता दें कि 21 दिन के क र्यू के दौरान हालांकि लोगों को जरूरत का सामान हर एक दिन छोड़ कर कु छ घंटों के लएि मिलता रहेगा। मगर वह भी एक मीटर के डिस्टेंस में।

लोगों को सामान खरीदने के लिए कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी। यह सभी बिक्री पुलिस कर्मी की देखरेख में होगी। पुलिस द्वारा सभी लोगों को एक-एक मीटर की दूरी पर ही लोगों को सामान खरीदने दे रही है।

कोरोना वायरस के चलते जहां पूरा देश इस माहमारी से लडऩे के लिए मुस्तैद नजर आया। वहीं जिला पुलिस भी बार्डर क्षेत्र में पैनी रखे हुए है जिला पुलिस ने जिला को हरियाणा व उत्तराखंड के अलावा अन्य जिला से जोडऩे क्षेत्र में पुलसि को तैनात कर दिया है।

पुलिस ने जिला में 13 इंटर स्टेट नाके लगाए हैं। जहां भारी सं या में पुलिस तैनात की गई है। इतना ही जिला के कई क्षेत्रों में पुलिस को तैनात किया गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते जहां देश में कई राज्यों में क र्यू के हालात हो गए थे। वहीं कांगड़ा में कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद प्रदेश में मंगवार को पांच बजे क र्यू लगा दिया था। मगर रात आठ बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में उन्होंने कहा कि मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में क र्यू लगा दिया है।

जिसके बाद लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी गई है। 21 दिन के इस क र्यू से लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। जिला प्रशासन की ओर से सब्जी, दूध, फल व दवाइयों की दुकानों का समय व दिन तय किया गया है।

मगर लोगों से आहवान भी किया गया है कि लोग एक-एक मीटर की कतार पर आकर ही सामान खरीदे। कुल मिलाकर यह देखा गया कि लोग क र्यू का पालन करते नजर आए।