मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 8.95 करोड़ रुपये के प्रस्ताव अनुमोदित

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति ने 39 नए आवेदनों को बैंकों से वित्त पोषण के लिए अनुमोदित

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 8.95 करोड़ रुपये के प्रस्ताव अनुमोदित

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    19-02-2022

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति ने 39 नए आवेदनों को बैंकों से वित्त पोषण के लिए अनुमोदित किया है। बीते दिन उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में इस योजना के 44 नए आवेदनों पर चर्चा की गई। इनमें से 39 आवेदनों को अनुमोदित कर दिया गया।
   

जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद इन्हें बैंकों को भेजा जाएगा। इन प्रस्तावित उद्यमों में लगभग 8 करोड़ 95 लाख रुपये का निवेश होगा तथा 173 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत इन उद्यमों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगभग 1 करोड़ 91 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
   
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। 18 से 45 वर्ष तक के पुरुष उद्यमी और 50 वर्ष तक की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के तहत एक करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को बैंकों से वित्त पोषित करवाया जा सकता है। 

इसमें 60 लाख रुपये तक की स्थिर पूंजी यानि भवन, प्लांट और मशीनरी पर पुरुष उद्यमियों को 25 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत और विधवाओं के लिए 35 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त 60 लाख रुपये तक के ऋण पर तीन वर्षों तक 5 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि भी सरकार वहन करती है।
   
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अब इस योजना में 18 नई गतिविधियों जैसे- डेयरी विकास, दूध एवं दूध उत्पाद के लिए कोल्ड स्टोर, कृषि उपकरणों का निर्माण, रेशम प्रसंस्करण, साईलेज यूनिट, फार्म स्टे व फार्म टूरिज्म, पेट्रोल पंप, चार्जिंग स्टेशन और टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला इत्यादि को भी शामिल किया है। 

उपयुक्त महोदय ने जिला के युवाओं से इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक डेयरी व कोल्ड स्टोरेज यूनिट लगाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि जिला में दुग्ध उत्पादन की अच्छी संभावनाएं हैं और एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत हमीरपुर के लिए दुग्ध उत्पादन को चुना गया है।
  
जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने विभिन्न आवेदनों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एडीएम जितेंद्र सांजटा, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।