मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35% अनुदान : साधना ठाकुर

30 मार्च 2022 सराज विधानसभा की ग्राम पंचायत ढीम कटारु में आज बुधवार को उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की लोगों को जानकारी देने के लिए  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35% अनुदान : साधना ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   30-03-2022

30 मार्च 2022 सराज विधानसभा की ग्राम पंचायत ढीम कटारु में आज बुधवार को उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की लोगों को जानकारी देने के लिए  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष साधना ठाकुर ने की। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के युवक व युवतियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके लिए सरकार 25% से 35% तक का अनुदान दे रही है। 

इसके साथ इस योजना के तहत 5% की दर से 3 वर्ष तक ऋण के ऊपर ब्याज की अनुदान राशि भी प्रदान की का रही है। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल से  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत अब प्रदेश की सभी  महिलाओं के लिए अनुदान राशि एक समान 35% कर दी गई है।

राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को कम करते हुए बिना किसी आय सीमा के 60 वर्ष करने की बजटीय घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के जो लाभार्थी वर्तमान में 850 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त कर रहे थे, उन्हें अब 1000 रुपये प्रतिमाह, 1000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रतिमाह तथा 1500 रुपये प्रतिमाह प्राप्त कर रहे पेंशनरों को 1700 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे आम नागरिकों के लिए बड़ा सहारा बताया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उप सचिव नरेश शर्मा , उपमंडल अधिकारी नागरिक थुनाग पारस अग्रवाल ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंडी  ओम प्रकाश जरयाल, महामंत्री सराज मंडल भीष्म ठाकुर, निजी सचिव मुख्यमंत्री भरत, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गुलजारी लाल, ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती भीमा शर्मा ,खंड विकास अधिकारी गोपीचंद पाठक व अन्य उपस्थित रहे।