बीते दिन अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध न होने पर कांग्रेस ने सौंपा था ज्ञापन
23 नवंबर से लगातार हो रहे हो अस्पताल में रोगियों के सीटी स्कैन
5 करोड़ की लागत से स्थापित हुई 128 स्लाइस सीटी स्कैन सुविधा
सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद भी शिकायत करना सही नही
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-11-2021
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में सिटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सुविधा उपलब्ध न होने की गलत अफवाह कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है।
गौर हो बीते दिन विभिन्न सुविधाएं न मिलने के चलते डीसी सिरमौर की मार्फत मुख्यमंत्री को नाहन कांग्रेस ने एक ज्ञापन भेजा था जिसमें सिटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड सुविधा को लेकर सवाल उठाए गए थे।
रेडियोलॉजिस्ट विभाग के एचओडी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि 23 नवंबर से लगातार मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में बेहतरीन सीटी स्कैन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। हाल ही में 5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन यहाँ पर स्थापित की गई है।
उन्होंने हैरानी जताई कि कुछ लोग अधूरी जानकारी के साथ डीसी सिरमौर के समक्ष सुविधाएं ना मिलने को लेकर ज्ञापन प्रेषित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन के अलावा अल्ट्रासाउंड भी निरंतर जारी है , लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कहा कि दुख होता है कि दिन रात लगातार मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्टाफ रोगियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा है , लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह शिकायतें कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की अल्ट्रासाउंड के लिए केवल गर्भवती महिलाओं को आगामी तिथि दी जाती हैं जो चिकित्सक के अनुसार तय होती हैं ताकि गर्भ में पलने वाले बच्चे का स्वास्थ्य जांचा जा सके। यह एक प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि अन्य मामलों समेत आपातकाल स्थिति में एवं वरिष्ठ नागरिकों को अल्ट्रासाउंड के लिए कोई भी तिथि नहीं दी जाती। उधर पैरामेडिकल एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज नाहन भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के समर्थन में उतर आए है।
एसोसिएशन की अध्यक्ष यास्मिन शेख ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि यहां सिटी स्कैन सुविधा नहीं है और अल्ट्रासाउंड समय पर नहीं होते हैं जबकि हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट विभाग में बेहतरीन तरीके से यहां आने वाले लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है।