महंगाई की मार : आम आदमी की पहुंच से दूर हुई सब्जियां , 70 रूपये बिक रहा टमाटर

महंगाई की मार : आम आदमी की पहुंच से दूर हुई सब्जियां , 70 रूपये बिक रहा टमाटर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-09-2020

दिन प्रतिदिन सब्जियों के दाम बढ़ने से सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है बढ़ती कीमतों कारण आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है।

पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में आम आदमी के लिए सब्जी खरीद पाना न केवल मुश्किल हो गया बल्कि नामुमकिन सा लगने लगा है।

वर्तमान समय में जिला मुख्यालय नाहन में टमाटर 70 गोभी, 80 अदरक ,100 और प्याज 50 किलो बिक रहा है जिसे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए खरीदना पाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना काल में लोगों का व्यवसाय वैसे ही ठप पड़ा हुआ था।

लोक डाउन खुलने से लोगों का रोजगार अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं जो पाया है। ऐसे में महंगे दामों में बिक रही सब्जियां खरीद पाना उनके लिए नामुमकिन सा लगने लगा है। लोगों का कहना है कि दोनों वक्त दाल खाना भी मुमकिन नहीं है।

लोगों ने प्रशासन और सरकार से इन जरूरी वस्तुओं के दामों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ताकि आवश्यक वस्तुएं और सब्जियां गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की पहुंच में रहे।