राज्य स्तरीय शूलिनी मेला विधिवत पूजा अर्चना के साथ आरम्भ, उपायुक्त ने सभी के सुख-समृद्धि की कामना
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 25-06-2021
राज्य स्तरीय शूलिनी मेला आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ आरम्भ हुआ। कोविड़-19 के संकट के कारण मेला सुक्ष्म पूजा अर्चना के साथ आरम्भ हुआ।
सभी की सुरक्षा के दृष्टिगत इस वर्ष भी मेले में किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा रहा है।परम्परा के अनुरूप सोलन की अधिष्टात्री देवी माॅ शूलिनी अपनी बहन से मिलने गंज बाजार स्थित प्राचीन मंदिर पहूंची।
यहां उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने विधिवत रूप से सम्पूर्ण जनता की और से माता शूलिनी का स्वागत किया।कृतिका कुल्हारी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना की।
उन्होने आशा जताई की माॅ शूलिनी के आर्शिवाद से समुचा विश्व, देश एवं प्रदेश कोरोना महामारी से मुक्त होगा।इससे पूर्व आज प्रातः पूजा अर्चना के साथ माता की यात्रा की तैयारियां आरम्भ हुई। उपमण्ड़लाधिकारी सोलन अजय यादव ने यात्रा से पूर्व आयोजित हवन में भाग लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन अभिशेक यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी सहित मंदिन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।