राष्ट्र पुनर्निर्माण के घोषित लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही परिषद : आकाश नेगी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा सोमवार दोपहर को विवि के ऐतिहासिक पिंक पैटल पर विद्यार्थी परिषद के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एक नुक्कड़ नाटक छात्र शक्ति का आयोजन किया गया

राष्ट्र पुनर्निर्माण के घोषित लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही परिषद : आकाश नेगी
  
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  11-07-2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा सोमवार दोपहर को विवि के ऐतिहासिक पिंक पैटल पर विद्यार्थी परिषद के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एक नुक्कड़ नाटक छात्र शक्ति का आयोजन किया गया। पिंक पैटल पर आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थी परिषद की सात दशकों की यात्रा को नाटक के माध्यम से आम छात्रों के बीच रखा गया। 
 
 
पिंक पैटल पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए आकाश ने कहा विद्यार्थी परिषद की वैचारिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हित, समाज हित की आवाज़ को बुलंद करते हुए आई है। विद्यार्थी परिषद का मानना है छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है। किसी भी राष्ट्र के निर्माण में उसकी युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है। बदलाव और परिर्वतन की कथाएं युवा शक्ति ही संभव करती है। 
 
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा ही संगठन है, जिसने अपने स्थापना वर्ष 1949 से ही भारतबोध की चेतना के साथ कार्य प्रारंभ किया। शिक्षा परिसरों में संघर्ष के बजाए संवाद , हठधर्मिता के बजाए सुझाव का मंत्र लेकर चलती है । इसलिए शिक्षाविद् , शिक्षक और विद्यार्थी यहां अलग-अलग नहीं हैं। परिषद एक ही शैक्षिक परिवार से जुड़कर संवाद को सहज और प्रेरक बनाती है। 
 
 
अभाविप सिर्फ छात्रों की मांगों को लेकर मैदान में नहीं उतरती, उसके लिए राष्ट्र प्रथम है। परिषद सिर्फ छात्रसंघों पर कब्जे और राजनीतिक दलों का हस्तक बनने के बजाए, परिर्वतन और बदलाव के मंत्र पर काम करती आई है। 
 
 
 
आकाश ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में सामाजिक संगठनों के योगदान के संदर्भ में विद्यार्थी परिषद के कार्यों का स्थान अनुपम है। परिषद ने राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से अपने जीवन व्रत को निभाया है और इसी मार्ग पर आगे चलने का उसका पवित्र संकल्प भी है।