राहत : नौणी विवि में ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई जानिए...

राहत : नौणी विवि में ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई जानिए...

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 08-08-2020

नौणी यूनिवर्सिटी ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी की सामान्य एवं सेल्फ फाइनेंसड सीटों के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

वहीं एमएससी, एमबीए (एग्रीबिजनेस), एमबीए जनरल और पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों भरने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

इस साल स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों के लिए जमा दो की परीक्षा में चार विषयों, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित में प्राप्त अंकों और खेल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउटिंग, सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में भागीदारी की वेटेज के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से काउंसलिंग प्रोफार्मा डाउनलोड कर उस पर बताए गए निर्देशों अनुसार भरना होगा। पीडीएफ फाइल को ईमेल के माध्यम से 18 अगस्त को या उससे पहले भेजना होगा।