विकास की रफ्तार को बढ़ाएगी भाजपा, धर्मशाला को दिलवाई अंतरराष्ट्रीय पहचान : अनुराग ठाकुर 

विकास की रफ्तार को बढ़ाएगी भाजपा, धर्मशाला को दिलवाई अंतरराष्ट्रीय पहचान : अनुराग ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  06-04-2021

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पिछले पांच वर्षों से नगर निगम द्वारा धर्मशाला द्वारा विकास कार्यों के ठप रखने की बात कही।

अनुराग ने कहा कि पंचायत, जि़ला परिषद, नगर निगम, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हर चुनी हुई बॉडी का अपना अलग स्थान व काम है। 

धर्मशाला में होने वाले नगर निगम चुनाव अगले 50 वर्षों तक यहां की तक़दीर लिखने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैच करवा कर विश्वपटल पर इसे पहचान दिलाने के अलावा यहां रोज़गार, स्वरोज़गार व व्यापार बढ़ाने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने अपनी राजनीति के चलते इसकी साख गिराने का काम किया है। 

धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का दर्जा देने का काम मोदी सरकार ने किय। अभी तक धर्मशाला नगर निगम में केंद्र व राज्य सरकार के पैसों को खर्च करने की इच्छाशक्ति नहीं है।

भाजपा धर्मशाला नगर निगम जीतकर यहां कॉरपोरेशन द्वारा पिछले पांच वर्षों से रोके गए कार्यों को आगे बढ़ाएगी व स्मार्ट सिटी का समुचित विकास करेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला की विश्वपटल पर अपनी एक अलग पहचान है। 

दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं व विदेशी टीमें यहां मैच खेलने के लिए लालायित रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी शहर में जो भी सुविधाएं होनी चाहिए। 

धर्मशाला में उन्हें लाने का प्रयास हमने किया, मगर अभी भी कई चीज़ें ऐसी हैं, जो नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आती हैं और उसमें अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है।

अनुराग ठाकुर ने जनता से अपील है कि पूरी ताक़त से भाजपा को नगर निगम में जिताकर धर्मशाला में पिछले पांच साल से रुके कार्यों को आगे बढ़ाए।