विनीता के कातिल के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाही , परिजनों से मिले एसपी डा. खुशहाल शर्मा  

विनीता के कातिल के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाही , परिजनों से मिले एसपी डा. खुशहाल शर्मा  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-11-2020

पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने शिलाई क्षेत्र की समाजसेवी विनीता ठाकुर के परिजनों से भेंट की तथा पीड़िता के परिवारजनों को सांत्वना दी। साथ ही  उन्हे यह  भी भरोसा दिलाया की दोषी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना शिलाई, पुलिस चौकी रोनहाट, मिनस तथा खोदरी माजरी अंतरराजीय सीमा क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पुलिस जवानों से भी मिले उनकी समस्याओं को  भी सुना तथा जवानों की हौसला अफजाई की तथा साथ ही साथ जवानों को निर्देशित भी किया कि वे अपनी निजी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें। इस दौरान डीएसपी पांवटा वीर बहादुर भी  साथ रहे।