वीरेंद्र कंवर ने पशुओं में फैल रहे लंपी चरम रोग के रोकथाम के लिए टीकाकरण के दिए निर्देश
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पशुओं में फैल रहे लंपी चरम रोग के रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान के निर्देश दिए हैं। डीआरडीए सभागार में पालमपुर जोन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में वीरेंद्र कंवर ने लंपी वायरस की स्थिति की समीक्षा की
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-08-2022
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पशुओं में फैल रहे लंपी चरम रोग के रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान के निर्देश दिए हैं। डीआरडीए सभागार में पालमपुर जोन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में वीरेंद्र कंवर ने लंपी वायरस की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग पशुपालकों को इस वायरस की रोकथाम के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सडक़ों को बेसहारा गोवंश से मुक्त करने के लिए पिछले साढ़े चार वर्षों में व्यापक प्रयास किए गए हैं तथा अब तक 22 हजार से अधिक गोवंश को आश्रय प्रदान किया गया है।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार इस टीके पर 125 रुपए की अतिरिक्त सबसिडी प्रदान करने जा रही है । बैठक में उन्होंने कांगड़ा, ऊना व बिलासपुर जिलों में पशुपालन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सचिव अजय शर्मा, निदेशक डाक्टर प्रदीप शर्मा, उपनिदेशक ऊना डाक्टर जयसिंह सेन तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।