शिलाई के विभिन्न क्षेत्र में गले 6 दिनों तक किए जायेंगे कोरोना टेस्ट
चमेल सिंह देसाईक∕शिलाई 24-12-2020
स्वास्थ्य विभाग शिलाई के अंतर्गत अगले 6 दिनों तक शिलाई के विभिन्न क्षेत्र में कोरोना संक्रमण टेस्ट किये जाने सुनिश्चित हुए है।
उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर सिंह ने जारी प्रेस व्यान में बताया कि उपमण्डल की जरवा, डाहर, पनोग पंचायतों के लोगों के टेस्ट लोनिवि० स्टोर पनोग में 25 दिसंबर, शिलाई बाजार वासियों के 26 दिसम्बर को।
तो वहीं विश्रामगृह शिलाई, बाली कोटी, ग्वाली पंचायत वासियों के टेस्ट पंचायत घर में 28 दिसंबर, कांडो-भटनोल, बान्दली वासियों के टेस्ट पटवारखाना भटनोल व बान्दली में 29 दिसंबर को।
इसके अलावा क्यारी गुंडाह वासियों के टेस्ट प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र गुंडाह में 30 दिसंबर, द्राबिल वासियों के टेस्ट राजकीय वरिष्ट महाविधालय द्राबिल में 30 दिसंबर, व झकाण्डों वासियों के टेस्ट 31 दिसम्बर को होने निश्चित है
सभी क्षेत्रीय लोग प्राथमिकता के साथ अपने कोरोना संक्रमण टेस्ट अवश्य करवाएं इस दोरान प्रशासन लोगों के सहयोग में हमेशा तत्पर है।