विशाखापट्टनम में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने बिखेरी चमक  

विशाखापट्टनम में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने चमक बिखेरी है। प्रतियोगिता में सूबे की दो बेटियों ने कांस्य पदक जीता है। 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला पहलवान सोनिका ठाकुर ने 62 किलोग्राम भार वर्ग तथा रानी ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की

विशाखापट्टनम में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने बिखेरी चमक  

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     24-12-2022

विशाखापट्टनम में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने चमक बिखेरी है। प्रतियोगिता में सूबे की दो बेटियों ने कांस्य पदक जीता है। 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला पहलवान सोनिका ठाकुर ने 62 किलोग्राम भार वर्ग तथा रानी ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है। 

बेटियों की इस उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी है तथा लोगों ने इन महिला पहलवानों को बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव एवं परशुराम अवार्डी जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशाखापट्टनम में 21 से 23 दिसंबर तक किया गया। 

जिसमें देश भर से लगभग एक हजार महिला पहलवानों ने दमखम दिखाया। हिमाचल प्रदेश की दस महिला पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमें सोनिका ठाकुर ने 62 किलोग्राम भार वर्ग तथा रानी ने 76 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।