सत्ता के नशे में चूर होकर, लोकतंत्र की मर्यादा भूल गई भाजपा : ओपी ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-02-2021
जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने प्रेस को जारी एक बयान में शिमला विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन बढ़ती महंगाई व राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का बजट सत्र के पहले दिन सरकार के खिलाफ विपक्ष के जोरदार प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस विधायकों के साथ दुर्व्यवहार व धक्का मुक्की को जिला सिरमौर युवा कांग्रेस ने गैर जिम्मेदाराना व निंदनीय करार दिया तथा इसका कड़ा विरोध किया है।
जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आए है। जिसे युवा कांग्रेस कतई बर्दाश्त नही करेगी।
ओपी ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र से निलंबित करने सरकार की हताशा है क्योंकि मजबूत विपक्ष से सरकार डर गई है इसलिए कांग्रेस विधायकों की आवाज़ बुलंद होने से विधानसभा में डर रही है।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के दोनों वरिष्ठ विधायक हर्षवर्धन चौहान व विनय कुमार भी इसमें शामिल रहे और उनके साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया गया उसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।
कांग्रेस के विधायकों के साथ गुंडागर्दी करके उन्ही को सत्र से बर्खास्त करना सरासर गलत है । युवा कांग्रेस आने वाले समय मे सरकार की नाक में दम करेगी तथा कांग्रेस विधायकों के अपमान का बदला लेगी ओर विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।