सिरमौर एक बार फिर सिरमौर, लगातार तीसरी बार वोटिंग में हिमाचल में रहा नंबर वन
विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सिरमौर जिले ने मतदान में हिमाचल का सिरमौर बनकर नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में प्रदेश में सबसे अधिक 79.92 फीसदी मतदान हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-11-2022
विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सिरमौर जिले ने मतदान में हिमाचल का सिरमौर बनकर नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में प्रदेश में सबसे अधिक 79.92 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़ा एक से दो फीसदी और भी बढ़ेगा। कारण साफ है।
भारतीय सेना में तैनात जवानों के पोस्टल बैलेट पेपर आठ दिसंबर को सुबह सात बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। लिहाजा, आंकड़ा 81 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जिले में 82.03 फीसदी मतदान हुआ था। 2012 के विस चुनाव में भी सिरमौर जिला 79.93 फीसदी मतदान के साथ नंबर एक पर रहा था।
इस विस चुनाव में सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 84.21 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर 81.45 प्रतिशत मतदान के साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र रहा। श्री रेणुका जी विस में 78.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जिला में तीसरे नंबर पर दर्ज किया गया। वहीं पच्छाद में 78.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सबसे कम 76.91 प्रतिशत मतदान पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र दर्ज किया गया।
गौर हो कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सबसे अधिक मतदान करने में सिरमौर जिले ने ही बाजी मारी थी। जिले में इस चुनाव में 82.03 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस दौरान जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता 78.25 प्रतिशत, नाहन में 82.81, श्री रेणुका जी में 77.60, पांवटा साहिब में 81.00 व शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 86.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।