सिरमौर में ऑनलाइन संवाद में जुड़े करीब 18 हजार अभिभावक , छात्रों की प्रगति रिपोर्ट पर हुई चर्चा

जिला सिरमौर में 28 सितंबर को सभी  शिक्षा खंडों में शिक्षा संवाद आयोजित किया गया। इस में सभी खंड स्तर के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक व अध्यापकों ने अभिभावकों को हर घर पाठशाला की महत्ता को बताया

सिरमौर में ऑनलाइन संवाद में जुड़े करीब 18 हजार अभिभावक , छात्रों की प्रगति रिपोर्ट पर हुई चर्चा
जिला सिरमौर में 28 सितंबर को सभी शिक्षा खंडों में हुआ शिक्षा संवाद 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-09-2021
 
जिला सिरमौर में 28 सितंबर को सभी  शिक्षा खंडों में शिक्षा संवाद आयोजित किया गया। इस में सभी खंड स्तर के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक व अध्यापकों ने अभिभावकों को हर घर पाठशाला की महत्ता को बताया।
 
साथ ही ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही शिक्षा पर उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की। छात्रों की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।  शिक्षण अधिगम में कमजोर पाए गए विद्यार्थियों के अभिभावकों से उनके सहयोग की अपेक्षा की गई , साथ ही हर घर पाठशाला से संबंधित जितनी भी गतिविधियां कराई जा रही हैं ,उन सभी में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
 
फिट इंडिया से संबंधित सभी गतिविधियों में अनिवार्य रूप से भाग ले ,क्योंकि यह गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध होती हैं। शिक्षा संवाद में मोबाइल फोन के सही इस्तेमाल पर खुलकर अभिभावकों के साथ चर्चा की गई। 
 
उन्हें मोबाइल फोन की हानियों के विषय में भी अवगत कराया गया और अभिभावकों को सचेत रहने के लिए भी कहा गया। कोविड-19 के संकटकाल में घर में ही रह रहे विद्यार्थियों पर उनका ध्यान देने पर बल दिया।जिससे छात्र गलत आदतों में ना पड़े और  विद्यार्थियों को पढ़ाई के कार्यों में व्यस्त रखें।
 
स्कूल प्रबंधन समिति की समन्वयक प्रीति तंवर ने बताया कि शिक्षा संवाद में जिला सिरमौर में लगभग 17899 अभिभावकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की तथा बाकी सभी अभिभावक ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े व अपने बच्चों  की प्रगति रिपोर्ट को जाना।
 
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने शिक्षा संवाद में अभिभावकों की सकारात्मक उपस्थिति को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की। हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई संवाद कार्यक्रम के तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों व उनके अध्यापकों की रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन आईडी तैयार कर ली गई है।
 
ई संवाद समन्वयक एकता शर्मा ने बताया कि ई संवाद के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को क्विज कराया जाता है, जिसकी समय अवधि सोमवार सुबह तक निश्चित की गई है तथा सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं भी ली जाती है।