सावधान : कोविड वैक्सीन को लेकर हो रहा फ्रॉड, पुलिस अधीक्षक ने अपने इंटरनेट अकाउंट की मार्फ़त किया आगाह
कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर में जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं और अब कोविड-19 की आड़ में लोगों को अपनी जालसाजी में फंसा रहे हैं।
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 12-01-2022
कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर में जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं और अब कोविड-19 की आड़ में लोगों को अपनी जालसाजी में फंसा रहे हैं। इस लिए लोगों को अब ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ऐसे में कांगड़ा के पुलिस प्रमुख डा. खुशहाल शर्मा ने अपने इंटरनेट अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए लोगों को जागरूक किया है और एहतियात बरतने का संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के नाम पर फ्रॉड शुरू हुआ है।
जिसमें पहले आपको काल आएगा और काल करने वाला व्यक्ति आपको पहले लगे दोनों डोज की तारीख और स्थान सही सही बताएगा उसके बाद वह व्यक्ति आपको कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचने के लिए तीसरे बूस्टर डोज लगाने का अनुरोध करेगा और उसके बारे में समय और स्थान बताएगा फिर आपको बूस्टर डोज के लिए रजिस्टर्ड करने के नाम पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाता है वह ओटीपी कॉल करने वाला आपसे पूछेगा।
किसी भी स्थिति में उसे ओटीपी न बताएं यह एक नया किस्म का फ्रॉड है आपके द्वारा ओटीपी बताते ही आपके बैंक अकाउंट से राशि निकाली जा सकती है। इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी कई तरह हथकंडे अपनाकर लोगों को लूटने का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे में अब इन लोगों ने इस तरह का नया तरीका निकाला है, जिससे लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
इस लिए सभी लोग अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें और अपना ओटीपी किसी को भी नहीं बताएं और न ही किसी के झांसे में आएं। यह सुरक्षा के लिहाज से अति आवश्यक है।