सवर्ण नेताओं की रिहाई को लेकर क्रमिक अनशन जारी, पिछले 3 दिनों से अनशन पर बैठे समर्थक

सवर्ण नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण संगठन का क्रमिक अनशन लगातार जारी

सवर्ण नेताओं की रिहाई को लेकर क्रमिक अनशन जारी, पिछले 3 दिनों से अनशन पर बैठे समर्थक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   27-03-2022

सवर्ण नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण संगठन का क्रमिक अनशन लगातार जारी है। पिछले 3 दिनों से यहां इन संगठनों के कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर बैठे हुए ।

मीडिया से बात करते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के जिला अध्यक्ष अजिन्दर ठाकुर ने बताया कि स्वर्ण नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है संगठन को न्यायालय पर विश्वास है और उम्मीद है कि जल्द गिरफ्तार किए गए सवर्ण नेताओं को रिहा किया जाएगा। 

उन्होंने कहा की स्वर्ण नेताओं के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज किए गए उसमे कई गलत धाराएं भी लगाई गई है जो बेहद निंदनीय है उन्होंने कहा सरकार व पुलिस महकमे को चाहिए कि दोषी लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाए क्योंकि बेवजह सवर्ण नेताओं को निशाना बनाया गया है। 

संगठन के नेताओं का कहना है कि यह क्रमिक अनशन 30 मार्च तक लगातार जारी रहेगा और यदि इस बीच मांग पूरी नहीं होती है तो संगठन द्वारा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।