यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 09-06-2023
भाजपा विधायक और कांग्रेस नेत्री के बीच आपसी टकराव धमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को देई अभियान के शुभारंभ अवसर पर एक मंच पर पहुंचे सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा और सदर से पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की बेटी चंपा ठाकुर के बीच बहस बाजी हो गई। संस्कृति सदन में मंत्री धनीराम शांडिल द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीप प्रज्वलित करने के बाद चंपा ठाकुर ने मोमबत्ती लेकर दीप प्रज्वलित कर दिया।
इस पर सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा की चंपा ठाकुर के साथ स्वास्थ्य मंत्री के सामने बहस बाजी हुई और विधायक अनिल शर्मा ने चंपा ठाकुर को प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की बात कह डाली। कार्यक्रम में जब मां सरस्वती पूजन की बात आई तो प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने दीप प्रज्वलित किया। कांग्रेस नेत्री एवं सदर से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने विधायक अनिल शर्मा से पहले ही दीप प्रज्वलित कर दिया।
दीप प्रज्वलित करने के बाद चंपा ठाकुर ने पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को दे दिया। इस पर विधायक अनिल शर्मा ने कह डाला कि इतना तो पता होना ही चाहिए कि कार्यक्रम का प्रोटोकॉल क्या होता है। उसके बाद विधायक ने दीप प्रज्वलित किया।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व अनिल शर्मा के पिता स्व. पंडित सुखराम के समय से दोनों परिवारों के बीच पड़ी खटास आज भी देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर 2 बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक अनिल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं और हार का सामना करना पड़ा है।