होम क्वारंटीन का पालन नहीं कर रहा था पति , पत्नी ने बुलाई पुलिस, केस दर्ज

होम क्वारंटीन का पालन नहीं कर रहा था पति , पत्नी ने बुलाई पुलिस, केस दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 10-05-2020

होम क्वारंटीन की अवहेलना पर पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उपमंडल बड़सर के एक सरकारी स्कूल में सेवारत अध्यापक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी स्कूल अध्यापक चार मई को हमीरपुर से गुजरात के सूरत से अपने भाई को वापस लाने के लिए गया था और सात मई को ही बड़सर स्थित अपने घर पहुंचा।

कोविड-19 महामारी से बचाव के चलते हमीरपुर जिले की सीमा पर पुलिस नाके पर स्कूल अध्यापक और उसके भाई के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसके बाद दोनों को होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए गए।

लेकिन गत दिवस स्कूल अध्यापक ने होम क्वारंटीन के नियम को न मानते हुए इसकी अवहेलना कर दी। पत्नी ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के जीवन व स्वास्थ्य की चिंता करते हुए इसकी शिकायत पुलिस में दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस मामले की सूचना एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार और बीएमओ बड़सर को भी भेज दी है।

अब स्वास्थ्य विभाग होम क्वारंटीन के नियम को तोडऩे पर संबंधित स्कूल अध्यापक को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में भेजने की तैयारी में जुट गया है।

जिला दंडाधिकारी ने गत दिवस ही स्पष्ट किया है कि जो व्यक्ति होम क्वारंटीन के नियम को तोड़ेगा उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के अलावा संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा।

डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गुजरात के सूरत से लौटे एक स्कूल अध्यापक ने होम क्वारंटीन के नियम की अवहेलना की है। इस मामले की शिकायत अध्यापक की पत्नी ने ही पुलिस को दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर एसडीएम और बीएमओ को भी सूचना भेज दी है। डीएसपी ने समस्त क्षेत्रवासियों से होम क्वारंटीन के नियम का सख्ती से पालन करने की अपील की है ताकि इस महामारी से लडऩे में जनसहभागिता सुनिश्चित हो।