हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर आए एक युवा साधु की संदिगध मौत

हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर आए एक युवा साधु की मौत हो गई है। साधु शनिवार रात बनीखेत बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरा था। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गेस्ट हाउस संचालक ने साधु को 108 एंबुलेंस के जरिये सीएचसी बाथरी पहुंचाया

हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर आए एक युवा साधु की संदिगध मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा      29-08-2022

हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर आए एक युवा साधु की मौत हो गई है। साधु शनिवार रात बनीखेत बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरा था। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गेस्ट हाउस संचालक ने साधु को 108 एंबुलेंस के जरिये सीएचसी बाथरी पहुंचाया। 

जहां रविवार देररात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद बनीखेत पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक साधु की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है।  पुलिस ने शव को डलहौजी स्थित शव गृह में रखवा दिया है। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी संजीव भाटिया ने बताया कि शव को डलहौजी स्थित शवगृह में 72 घंटों के लिए रखवाया गया है। शव की शिनाख्त न होने पर उपमंडल अधिकारी से अनुमति लेकर 72 घंटों के बाद अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।