हिमाचल में 722 मेगावाट के 27 बिजली प्रोजेक्टों का किया जाएगा निर्माण  

हिमाचल प्रदेश में 722 मेगावाट के 27 बिजली प्रोजेक्टों का निर्माण किया जाएगा। रावी, ब्यास, चिनाब, सतलुज नदी समेत कई खड्डों को बिजली उत्पादन के लिए चिह्नित

हिमाचल में 722 मेगावाट के 27 बिजली प्रोजेक्टों का किया जाएगा निर्माण  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-06-2022

हिमाचल प्रदेश में 722 मेगावाट के 27 बिजली प्रोजेक्टों का निर्माण किया जाएगा। रावी, ब्यास, चिनाब, सतलुज नदी समेत कई खड्डों को बिजली उत्पादन के लिए चिह्नित किया गया है। ऊर्जा निदेशालय ने बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

ये जल विद्युत परियोजनाएं पांच से 205 मेगावाट क्षमता तक की हैं। कुल 27 बिजली परियोजनाओं में से सात की डीपीआर तैयार है। इन परियोजनाओं को बीओओटी आधार पर आवंटित किया जाएगा।

इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाना है। शेष 20 परियोजनाओं की डीपीआर अभी बननी हैं। इन परियोजनाओं से संबंधित अन्य कई औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने हिमाचल में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए नए स्थानों का चयन किया है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन परियोजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को हरसंभव मदद करने का फैसला लिया गया है। 

27 बिजली परियोजनाएं चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर जिला में स्थित हैं। सबसे बड़ी 205 मेगावाट क्षमता की परियोजना रोपा स्टेज टू और थ्री है। इसका निर्माण किन्नौर जिला की रोपा नदी पर होना है। दूसरी बड़ी परियोजना 126 मेगावाट की लाहौल-स्पीति जिला में चिनाब नदी पर छतरू नाम से बनाई जानी है।