हिमाचल में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-08-2020

हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 

राज्य में 25 से लेकर 28 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 26 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

उधर, मंगलवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहा।  जिला कुल्लू में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मंगलवार सुबह रोहतांग दर्रा के साथ लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे भी गिरे हैं। जबकि कुल्लू जिले में बारिश हुई। 

भू-स्खलन से जिले में कई मार्गों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। सुबह के वक्त भारी बारिश से घाटी में सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ है। रामशिला व जिया के बीच चल रहे फोरलेन के काम के बीच बारिश से सड़क दलदल में बदल गई है। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 घंटों तक हुई बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक जिला में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने बाढ़ व खतरों को देखते हुए लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

हालांकि इस बार जिले में बरसात सामान्य रही है। पिछले दो सालों के मुकाबले इस बार नुकसान भी कम हुआ है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, भुंतर में 30.9, बिलासपुर 32.5, सुंदरनगर 30.5, हमीरपुर में 32.2, मंडी में 30.2, चंबा में 26.8, कांगड़ा में 27.2, केलांग में 27.4, मनाली में 27.6, सोलन में 28.5, धर्मशाला27.4, नाहन में 28.1, कल्पा में 26.0, पालमपुर में 27.0, शिमला में 22.0 और डलहौजी में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।