हिमाचल में पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख, कांगड़ा एयरपोर्ट पर कल से शुरू होंगी चारों उड़ानें

कोरोना के मामले कम होते ही पर्यटकों ने पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कांगड़ा हवाई अड्डा आने वाली फ्लाइटों को बंद

हिमाचल में पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख, कांगड़ा एयरपोर्ट पर कल से शुरू होंगी चारों उड़ानें

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   06-03-2022

कोरोना के मामले कम होते ही पर्यटकों ने पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कांगड़ा हवाई अड्डा आने वाली फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था। 

मामले घटने के बाद अब सोमवार से दिल्ली व चंडीगढ़ से एयर इंडिया और स्पाइस जेट की चारों फ्लाइटें आना शुरू हो जाएंगी। 27 मार्च से दिल्ली से एयर इंडिगो कंपनी की फ्लाइट आना भी शुरू हो जाएगी। 

एयर इंडिया व स्पाइस जेट कंपनी ने ऑनलाइन शेड्यूल डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से बंद मैक्लोडगंज स्थित दलाईलामा मंदिर को भी दो साल बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। लिहाजा, ठप पड़े पर्यटन कारोबार को भी पंख लगने की उम्मीद है। 

कांगड़ा हवाई अड्डा के निदेशक अमित ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ते ही सभी उड़ानें फिर शुरू हो रही हैं। कोरोना काल में दो रूटों को बंद किया गया था। लेकिन अब मामले कम हो गए हैं और पर्यटन सीजन को भी ध्यान में रखते हुए सभी फ्लाइटें आएंगी।