हिमाचल में विंटर पर्यटन सीजन में कोरोना की नई लहर होगी चुनौती  

हिमाचल में विंटर पर्यटन सीजन में कोरोना की नई लहर होगी चुनौती  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-12-2022

हिमाचल में विंटर पर्यटन सीजन में कोरोना की नई लहर चुनौती होगी। क्रिसमम और नए साल का जश्न मनाने के लिए हर साल देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की भीड़ शिमला सहित प्रदेश के अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में उमड़ती रही है। इस साल भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 

कोरोना से निपटने को अभी प्रदेश में वैक्सीन की करीब एक लाख डोज ही उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार से और वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने का मामला उठाया गया है। सरकार 27 दिसंबर को प्रदेश में कोरोन संक्रमण से बचाव के लिए हिमाचल में की गई तैयारियों को लेकर पोर्टल में आंकड़े उपलब्ध करवाएगी। 

इसके आधार पर केंद्र सरकार प्रदेश की तैयारियों पर निगरान रखेगी। कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की व्यवस्था, अस्पतालों में बिस्तरों और मेडिकल स्टाफ से संबंधित जानकारी केंद्र लेता रहेगा।

प्रदेश सरकार उन क्षेत्रों से वैक्सीन दूसरे क्षेत्रों में भेज रही है, जहां वैक्सीन की डोज अधिक मात्रा में है और वहां वैक्सीन की खपत कम है। हर रोज वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंच रहे हैं।  

राज्य के प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने को करीब एक लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं। अभी जिन क्षेत्रों में वैक्सीन मांग से ज्यादा है, उसे उन क्षेत्रों में दूसरी जगह भेजकर उपयोग किया जा रहा है। 

जहां अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगाने आ रहे हैं। केंद्र सरकार से और वैक्सीन उपलब्ध कराने का मामला उठाया गया है। 27 दिसंबर को कोरोना से निपटने की तैयारियों का पूरा आंकड़ा पोर्टल में उपलब्ध रहेगा।