यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-06-2021
गुरु की नगरी पांवटा साहिब की पातलियों पंचायत में एक घर के कमरे में अचानक आग लगने से कमरे में रखा डेढ़ लाख का सारा सामान जल कर राख हो गया है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार कुलवीर कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी गांव पातलियों, बाता मण्डी तह पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने पांवटा पुलिस को बताया कि बीती रात जब इनके पति घर के समीप खेत में पानी देने के लिए गए थे, बच्चे सास व ससुर के कमरे में टेलीविजन देख रहे थे।
तो करीब 11 बजे अचानक घर की लाइट बंद हो गई तो वह व इसकी सास, ससुर व बच्चे कमरे से बाहर आये। उन्होंने देखा कि दुसरे कमरे से धुआं निकल रहा था।
बिजली की तारों में स्पार्किंग हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और फिर गरीब 11:45 बजे फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने कमरा में लगी आग को बुझा दिया।
जिस कमरा मे आग लगी थी उस कमरे में इनके डबल बेड, गद्दे , बेड के अंदर कपड़े, रजाईयां (8), बिस्तर, इसके अलावा कमरे में टीवी , पंखा, कूलर, फोन, एक अलमारी (गोदरेज), अलमारी के नगद 5,000, पहनने के कपड़े, बच्चों की स्कूल ड्रेस, किताबों सहित सिलेंडर की पासबुक,एटीएम कार्ड , एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड आदि सारा जल गया है।
आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया की पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।