राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
ज़िला सोलन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चेवा में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टेज प्रदर्शन बच्चों के सर्वागिंण विकास के लिए आवश्यक है
162.55 लाख रुपये से बनने वाले नगाली से चेवा सम्पर्क मार्ग का डॉ. सैजल ने किया शिलान्यास
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 23-09-2022
ज़िला सोलन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चेवा में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टेज प्रदर्शन बच्चों के सर्वागिंण विकास के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेल बच्चों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते है वहीं मानसिक रूप से स्वस्थ भी बनाता है। उन्होंने क्रीड़ा संघ सोलन को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी।
लम्बी कूद (छात्र) में हसान शमरोड ज़ोन प्रथम, सुमित चम्बाघाट ज़ोन द्वितीय तथा आशिष सोलन ज़ोन तृतीय, लम्बी कूद (छात्रा) में चन्द्रा सोलन ज़ोन प्रथम, पूजा चम्बाघाट ज़ोन द्वितीय तथा भूमिका शमरोड़ जा़ेन तृतीय रही। गोला फेंक (छात्र) में अनूप सोलन जा़ेन प्रथम, पूरब सपरुन ज़ोन द्वितीय, आरुष सोलन ज़ोन तृतीय तथा गोला फेंक (छात्रा) में पूजा चम्बाघाट ज़ोन प्रथम, मनीष सपरुन ज़ोन द्वितीय तथा मोनिका चम्बाघाट ज़ोन तृतीय रही।
सर्वश्रेष्ठ धावक विवेक चम्बाघाट ज़ोन तथा सर्वश्रेष्ठ धाविका चन्द्रा सोलन ज़ोन ने हासिल किया। खो-खो (छात्रा) सोलन ज़ोन प्रथम, चम्बाघाट द्वितीय, बेडमिन्टन (छात्र) में सोलन ज़ोन प्रथम और सपरुन ज़ोन द्वितीय, बेडमिन्टन (छात्रा) में सपरुन ज़ोन प्रथम, चम्बाघाट ज़ोन द्वितीय, बॉलीवाल (छात्र) में शमरोड ज़ोन प्रथम, चम्बाघाट ज़ोन द्वितीय स्थान हासिल किया।
एकल गान में सपरुन ज़ोन प्रथम, सोलन ज़ोन द्वितीय, समूह गान में चम्बाघाट ज़ोन प्रथम, सपरुन ज़ोन द्वितीय, लोक नृत्य में शमरोड ज़ोन प्रथम, चम्बाघाट ज़ोन द्वितीय, एकांकी में सपरुन ज़ोन प्रथम, चम्बाघाट ज़ोन द्वितीय, मार्च पास्ट में शमरोड ज़ोन प्रथम तथा सपरुन द्वितीय स्थान हासिल किया है।
इससे पूर्व डॉ. राजीव सैजल ने कसौली में 162.55 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सम्पर्क मार्ग नगाली से चेवा का शिलान्यास किया। उन्होंने सम्पर्क मार्ग के लिए अतिरिक्त 03 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष हीरानंद शर्मा, कृषि उपज विपणन बोर्ड सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा अध्यक्ष कसौली कपूर सिंह वर्मा, ज़िला सचिव भाजपा संजय ठाकुर, पंचायती समिति की सदस्य किरण, ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान सुनील कुमार, उप प्रधान ग्राम पंचायत चेवा संजय बसंल, लीला दत्त शर्मा, अध्यक्ष क्रीडा संघ सोलन भगत राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।