7 अप्रैल को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर मीडिया से रूबरू हुए किसान
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 06-04-2021
पांवटा साहिब में होने जा रही किसान महापंचायत को लेकर सयुंक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत की। वहीं उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हैं।
बल्कि यहां पर सभी संस्थाओं के लोग एक बैनर के नीचे किसान सभा का समर्थन कर रहे हैं। यह बात सयुक्त किसान मोर्चा के सयोंजक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
7 अप्रैल को किसान महापंचायत का आयोजन हरिपुर टोहाना में किया जा रहा है, ऐसी को लेकर किसान संयोजक व उनकी टीम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इस कार्यक्रम मे किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष का नाम नही बल्कि किसानों के हित ओर सरकार द्वारा पारित कानूनों के विरोध मे हैं।
उन्होंने कहा कि काल पूरे हिमाचल के किसान एकजुट होकर किसान विरोधी कानून के समर्थन में पहुंचेंगे। और केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर पहली किसान महा पंचायत पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में आयोजन की जानी है, जिसमें भारी संख्या में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर चौधरी राकेश टिकेट, गुरनाम सिंह चढूनी, चरणजीत सिंह जैलदार हरप्रीत सिंह खालसा, जसविंदर सिंह विलिंग आदि शिरकत करेंगे।