एबीवीपी संजौली ने सत्या कौंडल को महाविद्यालय के पास चल रहे हैं निर्माण कार्य की जांच हेतु सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा महापौर शिमला सत्या कौंडल को महाविद्यालय के पास चल रहे हैं निर्माण कार्य की जांच हेतु ज्ञापन सौंपा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-03-2022
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा महापौर शिमला सत्या कौंडल को महाविद्यालय के पास चल रहे हैं निर्माण कार्य की जांच हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा आज महापौर शिमला सत्या कोंडल जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें की विद्यालय के समीप चल रहे फुट पाठ निर्माण कार्य में चल रही खामियों की ओर ध्यान दिया जाए।
इकाई अध्यक्ष अंकुश वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से लेकर अभी तक सदैव विद्यार्थी व समाज के हित के लिए कार्य करती आई है । उन्होंने कहा कि संजौली महाविद्यालय के समीप चल रहे फुटपाथ कार्य में बहुत सी खामियां सामने आई हैं।
जिसका परिणाम आने वाले समय में विद्यार्थियों और कई अन्य लोगों को सहन करना पड़ सकता है । इस फुटपाथ कार्य में लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए लोगों की सुरक्षा को मजाक बनाकर कार्य किया जा रहा है ।
इकाई सचिव शुभम ने कहा कि महापौर शिमला से अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द इस कार्य की जांच करें और लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखकर इसका कार्य पूर्ण करें ।
महापौर शिमला को यह पता लगते ही उन्होंने तुरंत ही अधिशाषी अभियंता को कार्य स्थान पर जाकर निर्माण कार्य की जांच करने का आदेश दिया और अधिशाषी अभियंता ने यह सुनिश्चित किया कि फुटपाथ का कार्य जो चल रहा है। उसको सही ढंग से किया जाए और उसमें लोहे के पिलर दिए जाएं। ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके |