कारपोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मिले पेंशन लाभ 

 हिमाचल कॉरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को लेकर मंथन किया गया

कारपोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मिले पेंशन लाभ 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-04-2022
 
 हिमाचल कॉरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को लेकर मंथन किया गया। इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं और चेतावनी दी है कि मांगें जल्द पूरी ना हुई तो यह सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकार के विरोध में चुनाव प्रचार करेंगे।
 
 मीडिया से बात करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष देवीलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कॉरपोरेट सेक्टर कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा लगातार सरकार से मांग की जा रही है कि 1999 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन दी जाए मगर यह मांग पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने उनकी इस मांग को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर पूरा करने का वादा किया था मगर अभी तक की मांग पूरी नहीं हो पाई है।
 
 चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में कमेटी सरकार के विरोध में मैदान में उतरेगी जिसकी शुरुआत शिमला में होने वाले नगर निगम चुनाव से की जाएंगी। सेवानिवृत्त इन कर्मचारियों का कहना है कि मई माह में डीसी के माध्यम से अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजे जाएंगे। 
 
इनका कहना है कि पेंशन न मिलने से कर्मचारियों का जीवन बसा करना मुश्किल हो गया है आलम यह है कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारी अब मजदूरी करने को मजबूर है। आरोप यह भी है कि इनकी पेंशन बहाली को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा भी सरकार को गुमराह किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है।