कर्फ्यू के चलते पांवटा में बन रहा गुड़ , बिना मास्क प्रवासी कर रहे काम

कर्फ्यू के चलते पांवटा में बन रहा गुड़ , बिना मास्क प्रवासी कर रहे काम

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   27-March-2020

कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे प्रदेश मे कर्फ्यू लागू है वहीं पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाने के अंतर्गत बड़ी लापरवाही सामने आई है।

यहां पर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक गुड़ बनाने वाले क्रशर में काम चला हुआ है जबकि यह एसेंशियल कमोडिटी के अंतर्गत नही आता।

यही नहीं यहां पर प्रवासी कामगार बिना मास्क व गलब्ज के कार्य कर रहे हैं जिससे उनके स्वास्थ्य ही नही बल्कि आसपास के लोगों के जीवन टर भी संकट मंडरा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पुरुवाला पुलिस थाने के अंतर्गत पुरूवाला मे पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक गुड़ क्रशर मे रात दिन काम चल रहा है।

यहां पर कुछ प्रवासी कामगार बिना किसी सुरक्षा के कार्य कर रहे हैं। पूरे देश मे कर्फ्यू जैसे हालात है और बार बार लोगों को मास्क व गलब्ज पहनकर कार्य करने को कहा जा रहा है।

लेकिन यहां नजारा कुछ और ही दिखा। काम में लगे करीब एक दर्जन कामगारों के पास न तो मास्क थे और न ही गलब्ज। संचालक को जैसे कुछ पता ही नहीं।

संचालक खुद बार.बार खांस रहा था। पूछने पर उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से है और होली के बाद घर से यहां आए हैं। यह पूछे जाने पर कि मजदूरों को मास्क क्यों नहीं दिए गए है तो वह जेब से पैसे निकालकर एक युवक को तुरंत मेडिकल स्टोर की तरफ रवाना कर गया।

फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने भी कहा कि गुड़ क्रशर तो एसेंशियल कमोडिटी मे नहीं आते हैं। क्षेत्र में इस प्रकार के और भी गुड क्रशर है जहां पर देखा जाना ज़रूरी है कि कहीं रात के समय कार्य तो नहीं हो रहा।

उधर इस बारे डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि फिलहाल उन्हे इस बारे मे जानकारी नही हैं। वह थाना प्रभारी से इस बाबत रिपोर्ट लेंगे। और उचित कार्रवाई करेंगे।