कृषि विभाग मंडी में में पहुंचा धान का 130 क्विंटल हाइब्रिड बीज
यंगवार्ता न्यूज़ -मंडी 25-05-2021
कृषि विभाग मंडी में धान का 130 क्विंटल हाइब्रिड बीज पहुंच गया है। यह बीज 46 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मुहैया करवाया जाएगा।
बीज की सप्लाई उपमंडलों के लिए शुरू कर दी गई है। धान का 130 क्विंटल हाइब्रिड बीज 205 रुपये के हिसाब से उपलब्ध है।
बीज में 95 रुपये की सब्सिडी होने पर यह 110 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से किसानों को वितरित किया जाएगा। 700 क्विंटल नॉन हाइब्रिड धान का बीज 28.50 पैसे के हिसाब से कृषि केंद्र में उपलब्ध है।
कृषि विभाग की ओर से करसोग, सदर, बल्ह, द्रंग, धर्मपुर, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, चौंतड़ा के कृषि विक्रय केंद्रों में बीज पहुंचाना शुरू कर दिया गया है।
हाइब्रिड धान की बिजाई किसान 15 जून से पहले कर सकते हैं लेकिन नॉन हाइब्रिड बीज की बिजाई 15 जुलाई तक की जाती है।
समय पर बिजाई करने से फसल भी अच्छी होती है। कृषि उपनिदेशक मंडी डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा कि विभाग ने उपमंडलों के कृषि केंद्रों में धान बीज की सप्लाई शुरू कर दी है ताकि किसान समय पर खेतों में धान की बिजाई कर सकें।
किसान जो भी बीज लगाएं उसका परामर्श कृषि विभाग से आवश्यक लें। अब बारिश के बाद मौसम अनुकूल है और भूमि भी बिजाई के लिए अच्छी है।