यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-10-2020
कोटखाई दुष्कर्म एवं हत्या मामले के पीड़ित वीरवार को हाईकोर्ट पहुंच गए। छात्रा के माता-पिता हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। न्याय न मिलने पर परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने पीडि़त परिवार को हाईकोर्ट में ही याचिका दायर करने को कहा था।
इस पर पीडि़त परिवार हाईकोर्ट पहुंचा है। पिता ने कहा पुलिस जांच के दौरान जो फोटो वायरल हुए थे, उन पर भी शक है। सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा एजेंसी कोई खुदा नहीं है। वर्षों बाद भी हमें न्याय नहीं मिला है। कोर्ट की निगरानी में नए सिरे से जांच हो।
पीडि़ता की मां ने हाईकोर्ट पर भरोसा जताते हुए कहा हमें हर हाल में न्याय चाहिए। कोटखाई के गांव हलाईला क्षेत्र में 15 साल की स्कूली छात्रा के साथ 4 जुलाई को 2017 को दुष्कर्म हुआ और फिर निर्मम हत्या कर दी गई। पहले जांच पुलिस ने की।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें से सूरज की कोटखाई थाने की हवालात में मौत हो गई थी। इससे जनता सड़क पर उतर आई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने दोनों मामलों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जांच में पुलिस की थ्योरी गलत साबित हुई।
सीबीआई ने सभी आरोपितों को क्लीन चिट दी, जबकि बाद में छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में चिरानी अनिल कुमार उर्फ नीलू को गिरफ्तार किया। इस मामले का शिमला की एक अदालत में ट्रायल चल रहा है। यह ट्रायल अंतिम चरण तक पहुंच गया है।