चार साल की बच्ची समेत प्रदेश में 17 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 4171

चार साल की बच्ची समेत प्रदेश में 17 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 4171

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-08-2020

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 15 नए कोरोना मामले आए हैं। चंबा तीन, ऊना दो, सोलन आठ, सिरमौ में दो और कांगड़ा में भी दो नए पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा जिले में धड़ोग की चार साल की बच्ची और समोट के 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 97 हो गई है और 197 मरीज ठीक हो गए हैं। सोलन जिले के नालागढ़ से दो और परवाणू से तीन नए मामले आए हैं। जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 991 पहुंच गया है और 381 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4171 पहुंच गया है।

1315 सक्रिय मामले हैं। 2797 मरीज ठीक हो गए हैं। सोमवार को 77 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 18 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।