चंबा के भरमौर में फटा बादल , 30 भेड़- बकरियां बही

चंबा के भरमौर में फटा बादल , 30 भेड़- बकरियां बही

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर   11-05-2021

भरमौर की पुलिन पंचायत में बीती रात बादल फटने की घटना से तीस भेड़ बकरियों के दलदल में वह जाने या मलवे में दव जाने से मौत हो गयी। भेड़ पालक निचले क्षेत्रो से भरमौर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। 

भेड़ पालक मदन लाल सपुत्र थुनिया राम रात को पुलिन गांव के समीप डेरा लगाए हुए था कि रात लगभग एक बजे भारी बारिश शुरू हुई।

जहां उसने डेरा लगाया था वहां ऊपर से पानी तथा भारी मलवा दलदल के रूप में आने की आवाज सुनकर उसने अपनी जान बचाई तथा कुछ भेड़ बकरियों को भी बचाने का प्रयास किया। 

मगर दलदल लगभग तीस भेड़ बकरियों को अपने साथ वहा ले गया। सुवह होते ही पंचायत प्रधान को सूचित किया गया। पंचायत प्रधान अनिता कपूर तथा अंग्रेज कपूर घटना स्थल पर पहुंच कर नुकसान की जानकारी प्रशासन ,पशुपालन विभाग,तथा राजस्व विभाग को दी। 

उन्होंने बताया कि इस मदन लाल की कुल दो सौ पचास भेड़ बकरियां थी। जिनमे से दो सौ बीस जिंदा है तथा कुछ भेड़ों के शव बरामद हो चुके है। जबकि शेष मलवे में दवे है। जिनकी तलाश की जा रही है । 

उधर बादल फटने की इस घटना से लोगों के खेतों में बड़ी बड़ी नालियां बन गयी है। जिन लोगों ने आलू की बिजाई कर दी है। वह सब तहस नहस हो गयी है।

वही क्षेत्र में गेहूं व जो की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को उचित राहत राशि प्रदान करने की मांग की है।