रसायनिक खाद छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने बल 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टील्ली कैेहनवाल में आज प्राकृतिक खेती के विषय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,  जिसमें विकास खंड सदर जिला मंडी के खंड तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार, सहायक खंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार, सहायक खंड तकनीकी प्रबंधक सपना कुमारी व मास्टर ट्रेनर किसान निर्मला ने बच्चों को प्राकृतिक खेती के विषय में संपूर्ण प्रदान की जानकारी।

रसायनिक खाद छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने बल 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  21-12-2021

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टील्ली कैेहनवाल में आज प्राकृतिक खेती के विषय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,  जिसमें विकास खंड सदर जिला मंडी के खंड तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार, सहायक खंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार, सहायक खंड तकनीकी प्रबंधक सपना कुमारी व मास्टर ट्रेनर किसान निर्मला ने बच्चों को प्राकृतिक खेती के विषय में संपूर्ण प्रदान की जानकारी।
 
उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार के प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास रंग लाने लगे हैं। मंडी जिला में लोगों का रूझान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ा है। कम लागत और अधिक मुनाफे के चलते ये खेती किसानों की आर्थिकी मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में तो उपयोगी है ही साथ ही रसायनिक खाद रहित उत्पादों का सेवन व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी कारगर है।
 
खासकर कोविड-19 महामारी के इस दौर में देसी गाय के गोबर और गौमूत्र पर आधारित यह कृषि पद्धति लोगों को बहुत रास आ रही है। उन्होंने  बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा आरंभ प्राकृतिक खेती माडल की सफलता को देख कर देश के अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया जा रहा है ।
 
उन्होंने बताया कि जिला मंे नवम्बर, 2021 तक 26143 किसानों को इस कृषि पद्धति से जोड़ा जा चुका है तथा 1165 हैक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की जा रही है ।
प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र भी मुहैया करवाए जा रहे हैं ताकि किसानों को प्राकृतिक उत्पाद बेचने में कोई परेशानी न हो