हिमाचल परिवहन विभाग ने शिमला की सरकारी और प्राइवेट बसों की नई रूट टाइमिंग की जारी
हिमाचल परिवहन विभाग ने ऊपरी शिमला की सरकारी और प्राइवेट बसों की नई रूट टाइमिंग जारी कर दी है। ऐसे में बसों की टाइमिंग को लेकर एचआरटीसी और प्राइवेट बस ऑपरेटरों के बीच चल रहा विवाद थम गया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-06-2022
हिमाचल परिवहन विभाग ने ऊपरी शिमला की सरकारी और प्राइवेट बसों की नई रूट टाइमिंग जारी कर दी है। ऐसे में बसों की टाइमिंग को लेकर एचआरटीसी और प्राइवेट बस ऑपरेटरों के बीच चल रहा विवाद थम गया है।
टाइमिंग जारी होने से यात्रियों को अब समय पर बसें मिलेंगी। परिवहन विभाग की ओर से प्राइवेट और एचआरटीसी बसों की टाइमिंग में 5 से 10 मिनट का बदलाव किया गया है। कुछ बसों की टाइमिंग 5 मिनट लेट की गई है और कुछ बसों की टाइमिंग 10 मिनट ज्यादा की गई है।
यह टाइमिंग ऊपरी शिमला के सुन्नी, चायल, ठियोग, ढली, नारकंडा, छैला चौपाल, रामपुर, कोटखाई, जुब्बल और रोहडू समेत कई रूटों पर की गई है। इस समय सारणी के जारी होने से जहां प्राइवेट बसों के ड्राइवर कंडक्टर के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी, वहीं यात्रियों को भी समय पर बसें मिलेंगी।
परिवहन विभाग शिमला के आरटीओ मंजीत सिंह का कहना है कि अब एचआरटीसी और प्राइवेट बस ऑपरेटरों को इस टाइमिंग के आधार पर ही चलना होगा। जो नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण रूटों में बसों की टाइमिंग को लेकर आए दिन एचआरटीसी और प्राइवेट बस ऑपरेटर के बीच विवाद होते रहते हैं। लड़ाई झगड़ों के कारण बसों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में टाइमिंग फिक्स कर दी गई है।
शिमला शहर में चलने वाली बसों को लेकर अभी तक समय सारणी जारी नहीं की गई है। ऐसे में शहर के बस ऑपरेटर भी मांग कर रहे हैं कि जल्द शहर में चलने वाली सरकारी और एचआरटीसी की बसों की समय सारणी जारी की जाए। इस पर भी परिवहन विभाग ने काम शुरू कर दिया है।