हिमाचल में119 नये कोरोना पोसिटिव , दो ने तोड़ा दम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-08-2020
हिमाचल में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। ये दोनों लोग चंबा जिले से ही हैं। इनमें चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती निमोनिया और मधुमेह से ग्रस्त राजनगर के बागवानी विभाग के अकाउंटेंट की मंगलवार को मौत हुई।
बुधवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। दूसरी ओर डलहौजी की रहने वाली महिला को किसी अन्य बीमारी के चलते गंभीर हालत में इलाज के लिए मंगलवार सुबह टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था।
यहां जब महिला का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद उसे मंगलवार शाम को धर्मशाला कोविड अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई।
प्रदेश में अब तक 20 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। उधर, प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 119 मामले आए हैं। सोलन जिले में एक साथ 51 नए मामले आए हैं।
सिरमौर जिले के पांवटा में 20, मंडी 21, चंबा 12, कांगड़ा छह, बिलासपुर तीन, शिमला एक और कुल्लू पांच में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4369 पहुंच गया है।
1357 सक्रिय मामले हैं। 2951 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार शाम पांच बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 28 और मरीज ठीक हो गए हैं। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4318 पहुंच गया है। 1306 सक्रिय मामले हैं। 2951 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार शाम पांच बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 28 और मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।