27 अगस्त को 14 स्थानों पर लगेगी कोविड वैक्सीनः एसडीएम राजगढ 

27 अगस्त को 14 स्थानों पर लगेगी कोविड वैक्सीनः एसडीएम राजगढ 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 26-08-2021

राजगढ़ उपमंडल में 27 अगस्त को 14 केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़़ सुरेन्द्र मोहन ने दी।

उन्होंने बताया कि 14 केन्द्रों में से एक केन्द्र सिविल अस्पताल राजगढ़ तथा 13 केन्द्र ग्राम पंचायतों में स्थापित किए गए है जिनमें राजगढ़ ब्लाॅक की ग्राम पंचायत डिब्बर के स्वास्थ्य उप-केन्द्र धाली व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिब्बर, ग्राम पंचायत नेहरटी भघोट के गांव शाड पजोगा, ग्राम पंचायत कोटलाबांगी के राजकीय प्राथमिक स्कूल कुनी सेर, ग्राम पंचायत नेई नेटी के स्वास्थ्य उप-केन्द्र नेई नेटी, ग्राम पंचायत भूईरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल थानाधार, ग्राम पंचायत नेहर पाब के राजकीय माध्यमिक पाठशाला थनोगा,  ग्राम पंचायत हाब्बन के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाब्बन तथा पंचायत घर टपरोली, माटल बखोग, करगाणू, कोठिया जाजर तथा पंचायत घर शलाना मे  लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

 उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में कम संख्या में लोग टीकाकरण की पहली खुराक के लिए रह गए हैं उन पंचायतों में उपायुक्त सिरमौर के आदेशानुसार वैक्सीनेटर और वेरिफायर ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स के साथ मिल कर घर-घर जाकर छुटे हुए लोगों की वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने सभी पात्र लोगों से आग्रह किया है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे इन केन्द्रो  पर जाकर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद भी प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क पहने, 2 गज की दूरी बनाए रखें और अपने हाथ व मुंह को साफ रखें तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।