बीकेडी स्कूल पांवटा साहिब में तम्बाकू निषेध दिवस पर नारा लेखन में गुंजन तो भाषण में सेजल रहा अव्वल....

पांवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल देवीनगर में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों के अतिरिक्त स्कूल प्रबंधन भी मौजूद रहा। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग

बीकेडी स्कूल पांवटा साहिब में तम्बाकू निषेध दिवस पर नारा लेखन में गुंजन तो भाषण में सेजल रहा अव्वल....
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  31-05-2023

पांवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल देवीनगर में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों के अतिरिक्त स्कूल प्रबंधन भी मौजूद रहा। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 
 
 
स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने बताया की प्रतियोगिताओं में स्लोगन राइटिंग , भाषण , पोस्टर मेकिंग और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें स्लोगन राइटिंग में पहला स्थान गुंजन जमा दो आर्ट्स तथा दूसरा स्थान अंकिता जमा दो साइंस ने हासिल किया। 
 
 
इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान सेजल 9वीं तथा दूसरा स्थान मानसवीं 9 वीं  ने प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में पहला स्थान बाबा फतेह सिंह जी हाउस तथा दूसरा स्थान बाबा जोरावर सिंह हाउस ने हासिल किया। 
 
 
उन्होंने बताया की पोस्टर मेकिंग में पहले स्थान पर अर्शप्रीत और इंद्रजीत सिंह तथा दूसरे स्थान पर हीना और संस्कृति रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए तथा विद्यार्थियों को हमेशा नशे से दूर रहने की सीख दी।